Saturday, March 5, 2011

एक पत्र: शिवशंकर के नाम


एक पत्र: शिवशंकर के नाम

गंगा धारण किये हो सिर पर  
फिर भी नेत्रों में ज्वाला है..,
है भूषित भाल वक्र चन्द्र से
उर उदधि तरल सहजता है.

है गले हलाहल का प्याला
लिपटे उसपर विषधर माला.
वे लपक लपक नि:श्वांस छोड़ते
ज्यों उठे मही अंतर की ज्वाला.


लेकिन आप अलिप्त सभी से
अप्रभावित निर्लिप्त सभी से.
मृदुल हास्य परिहास करते हो
रच जाल उसी में खुद फंसते हो.

पाश हाथ, डमरू की धुन पर
काल चक्र में गति भरते हो,
कभी लेते नहीं हो दोष स्वयं पर
परिस्थितियाँ सारी खुद रचते हो.


हे शिव शंकर! , हे त्रिपुरारी !!
हे आशुतोष ! हे भवभयहारी!!
हे प्रलयंकर ! हे अभ्यंकर !!
हे औघड़दानी! हे गंगाधर !!

एक कान में नर का कुंडल
दूजे शोभित नारी की बाली,
अर्द्ध अंग मृग चरम है लिपटी
अर्द्ध अंग चुनरी की साड़ी.

  

नाच-नाच कर किसे नचाते?
हे भोले ! तुम किसे बुलाते?
सब कुछ तो उर में धारण है, 
नृत्य मनोहर किसे दिखाते?

तुम आप्तकाम, तुम कामरूप,
तू निराभिमान, अभिमान तू,
तू महामृदुल, तू महाभयंकर.
तू सहजरूप, दुर्बोध अभयंकर.


तू ही पोषक,  तू शोषक है
तू प्रलयरूप,  तू परमगुप्त,
तू दाता है,  तू परम दानी
सर्वस्व लुटा क्यों बने मसानी?

यह मानव है तेरी प्यारी रचना
इसने सीखा केवल संचय करना,
एक लुटिया जल के बदले
चाहत कुबेर सा बन जाना.

8.jpg

तुम भी दे देते जाने क्यों?
इंसान जो मांगे है तुझसे?
क्या तरस नहीं आती तुझको?
क्यों भ्रम में उसे फंसाते हो?

वह तो बटोरता कंकड़-पत्थर
हीरे - मोती वह कहता है,
वह हंसता उसको निरख परख
तू बुद्धि पर उसके हंसता है.

2.jpg

कैसा तू खेल दिखाता है?
कैसी तेरी यह माया है?
देते क्यों दिव्य दृष्टि नहीं?
क्यों दौलत में उसे फंसाते हो?

अब नहीं हैं हम फंसनेवाले,
देखो बन गए पूरे मतवाले 
अब हमको आती लाज नहीं
दिल लुटा बने हैं - 'दिलवाले'.

Image(435).jpg

12 comments:

  1. हर हर महादेव्…………बेहद सुन्दर कृति।

    ReplyDelete
  2. बहुत सुन्दर भक्तिपूर्ण प्रस्तुति..हर हर महादेव

    ReplyDelete
  3. भावपूर्ण स्तुति ...भोलेबाबा की.....

    ReplyDelete
  4. bhole baba ki mahima aur aap ki रचना काबिले तारीफ है बहुत - बहुत धन्यवाद !

    ReplyDelete
  5. चित्र और कविता बहुत सुंदर ...सादर

    ReplyDelete
  6. एक कान में नर का कुंडल
    दूजे शोभित नारी की बाली,
    अर्द्ध अंग मृग चरम है लिपटी
    अर्द्ध अंग चुनरी की साड़ी.
    अद्भुत!
    शब्दों का ऐसा अद्भुत प्रयोग, ब्लॉगजगत में मैंने तो कम से कम नहीं ही देखा है।
    कई बार पढ गया। मन नहीं भरा है।

    ReplyDelete
  7. जय भोले नाथ....सरल भाषा में बढ़िया गीत...

    ReplyDelete
  8. जय जय शिव शंकर ! आप ने तो बाबा की पूरी खबर ले डाली और चुनौती भी दे दी, वाह... वाह !

    ReplyDelete
  9. शिव शंकर के विविध स्वरूपों का विस्तृत वर्णन।
    जय भोलेनाथ।

    ReplyDelete
  10. वाह.......बेहतरीन भावाभिव्यक्ति !!
    ****************************
    जय भोलेनाथ जय शिवशंकर
    ****************************

    ReplyDelete
  11. सभी सम्मानित पाठको और समीक्षकों को सादर नमन, पधारने और प्रोत्साहन के लिए सादर आभार....... अगली पोस्ट में चर्चा है कि किस प्रकार 'शिव-परिवार' के वाहन जो परस्पर जीवन शत्रु हैं. इस परिवार के प्रेम और सद्भाव को देखकर बैर भूल कर प्रेम से रहने लगते हैं. मेरी परिकल्पना है कि भगवान् भोलेनाथ मानव जाति से भी यही चाहते हैं परन्तु कहते नहीं. इसी को आधार बनाकर लिखा है - ' हे भोले अब तो कुछ बोलो'.
    आशा है वह पोस्ट भी पसंद आएगी. तब तक के लिए इन्तजार और मेरा नमस्कार.

    ReplyDelete
  12. बहुत सुन्दर प्रस्तुति ...

    ReplyDelete