रूप अनूप महा -
जित देखूं वहाँ तक
रंग रंगाये है.
रंग में इसके
सृष्टि रंगी सारी
प्रकृति रंगी,
सभी दृष्टि रंगी है.
है कौन यहाँ जो
मस्त न झूमे?
कोई काहे मदन पे
आरोप लगाये है.
धरा यह रंगीन,
छाई नभ में भी लाली.
पवन झकोर बहे,
कैसी मतवाली है.
तरुओं की डाली झुक,
गले से गले हैं मिले.
वल्लरी-लताएँ देखो
कैसे उर को सटाए है?
देख के झकोर यह
रसिया का मन डोले.
वहाँ बैठ खिड़की पर,
कोई मन डोले है.
कर गहि लेखनी को,
लिखत मिटावत पुनि
बात उर कहने में
जिया सकुचात है.
पवन को दूत
बना के जो भेजा है.
कोट को भेद वह
ह्रदय में समात है.
आह यहाँ मिक्से
है जो हिया से.
वह जात वहाँ लौ
शूल बन जात है.
काहे स्वीच आफ
किये हो मोबाइल के?
वह चार्ज नहीं है या
और कोई बात है?
डॉ. जय प्रकाश तिवारी