चाहता हूँ उन्हें दीप मालाओं से सजा दूँ, क्योकि अब पूरे हुए मेरे अरमान,
होती है जब मन में हलचल, तो करती है यह यात्रा: संदेह से सत्य तक का.
देख गुरु-शिष्य बदलते समीकरण, आया ध्यान 'समीकरण: तम और प्रकाश का.
पूछता हू समीक्षकों- परीक्षकों से, आज के प्रखर चिंतकों से एक छोटा प्रश्न.
यह बसंत क्यों हुआ असंत? और कैसा है सितारों के उस पार का संसार?
यह बात शब्द सम्प्रेषण की है, अब करो चाहे मुखर हो के या मौन वार्तालाप.
अब बहुत हो गया , ज्यादा बक - बक मत करो, शब्दों को अपने सरल करो.
कहते हो तो मान लेता हूँ, मेरी बात भी मानो, अँधेरी गुफा को दीपक बना लो.
हिम्मत न हार, यदि चुनौती दे रही है रात, रे मन! अपना कदम बढ़ाओ तुम!
कमाल है, इस कविता की ऐसी महिमा, देखो गधे तक बन गए इंसान.
लेकिन आदमी, आदमी नहीं बन पाया, आखिर तड़प यह छोड़ दूं कैसे?
होती है जब मन में हलचल, उठते हैं भाव, होता है संवेदनाओं का उत्कर्ष.
प्रेम ही सृष्टि में गति का कारण, ऐसी ही है,यह प्रेम गति आदि से अब तक.
डॉ. जय प्रकाश तिवारी
संपर्क: ९४५०८०२२४०
बेहद उम्दा और शानदार प्रस्तुति।
ReplyDeleteफिर से चर्चा मंच पर, रविकर का उत्साह |
ReplyDeleteसाजे सुन्दर लिंक सब, बैठ ताकता राह ||
--
शुक्रवारीय चर्चा मंच ।
पूछता हू समीक्षकों- परीक्षकों से, आज के प्रखर चिंतकों से एक छोटा प्रश्न.
ReplyDeleteयह बसंत क्यों हुआ असंत? और कैसा है सितारों के उस पार का संसार?
इस प्रश्न का उत्तर मिले अगर तो डॉक्टर साहब हमसे भी शेयर कीजिएगा।
"होती है जब मन में हलचल,उठते हैं भाव,होता है संवेदनाओं का उत्कर्ष.प्रेम ही सृष्टि में गति का कारण,ऐसी ही है,यह प्रेम गति आदि से अब तक."
ReplyDeleteकाव्यानुशिलन का आधार ले चिंतन का वेगमयी प्रवाह मन में निरंतर बहने वाली धारा को उर्मित कर रहा है,संवेदनाओं के साथ उत्कंठा ,संकल्प व प्रेरणा भी ./ आपकी टिप्पणियां,सृजन, उछश्रिंखलता से बहुत दूर ,सृजन के मायने को आयाम देती हैं , जो सकून व दिशा दोनों देता है ....शुभकामनायें ,डॉ साहब /
अनमोल रत्नों से सुसज्जित सुन्दर माला।
ReplyDelete