Saturday, January 1, 2011

स्वागत है नव वर्ष तुम्हारा

स्वागत है नव वर्ष के 
उषः काल के आभा का
उगते हुए अंशुमाली का,
गगन मे उगते हुए,
रुपहली सी प्रथम लाली का.

स्वागत है नव वर्ष के
शांत -शीतल पवन का,
सुरभित - सुगन्धित झोंकों का,
प्राण दायी झरने, नदियों के
वर्फ से ढके उदगम स्रोतों का.

स्वागत है प्रभात कालीन 
परिंदों के सामूहिक कलरव का.
धुँध सी छाई कहीं हल्की
कहीं घनीभूत सी लहराते इस
सलोनी प्रकृति के दुपट्टे का.

अवागत है नव वर्ष में
सत्कर्म - सन्मार्ग पर
कदम बढाने वाले पथिक का.
देश हित में, लोक हित में
जुटे धीर - वीर महामानव का.

वंदन है - नव वर्ष में
उन चिंतकों का, शिक्षकों का,
भ्रष्टाचार -अनाचार के विरुद्ध
भिड़ने की संकल्प दिलानेवाले
माँ का, पिता का, सद्गुरु का..

6 comments:

  1. नव वर्ष की आपको और आपके पूरे परिवार को हार्दिक शुभकामनायें

    ReplyDelete
  2. आपको एवं आपके समस्त परिवार को वर्ष २०११ मंगलमय,सुखद तथा उन्नत्तिकारक हो.

    ReplyDelete
  3. खूबसूरत प्रस्तुति ...

    नव वर्ष की शुभकामनाएँ

    ReplyDelete
  4. आपको और आपके परिजनों के साथ सभी आत्मीयजनों को नववर्ष को मंगल कामना, इस विश्वास के साथ हिन्दी नववर्ष भी इसी तरह उमंग के साथ संचरित हो....

    ReplyDelete
  5. खूबसूरत अभिव्यक्ति. आभार.

    अनगिन आशीषों के आलोकवृ्त में
    तय हो सफ़र इस नए बरस का
    प्रभु के अनुग्रह के परिमल से
    सुवासित हो हर पल जीवन का
    मंगलमय कल्याणकारी नव वर्ष
    करे आशीष वृ्ष्टि सुख समृद्धि
    शांति उल्लास की
    आप पर और आपके प्रियजनो पर.

    आप को सपरिवार नव वर्ष २०११ की ढेरों शुभकामनाएं.
    सादर,
    डोरोथी.

    ReplyDelete
  6. Thanks & very thanks to all participants for kind visit and valuable comments please.

    ReplyDelete