Friday, July 27, 2018

अंतर पतंग और पतंगे मे

एक पतंग और पतंगे मे 
बस अंतरप केवल इतना है 
एक नियम बद्ध उड़ती है 
दूजा हो स्वछंद उड़ता है 
स्व को स्वतंत्र समझता है 
जा कर लौ मे झुलसता है,

इस बात का कोई अर्थ नहीं 
यह त्याग, समर्पण है उसका 
या कोई आक्रोश- प्रतिशोध 
लम्बे समय से चल रहा है 
इन बातों पर अनवरत शोध 
इसीलिए मैं फिर कहता हूँ
 
सुन री ओ मेरी कविता !
मार्ग कभी तू भटक न जाना 
दायित्व कभी तू भूल न जाना 
अपना कर्तव्य निभाना तू,
पथ दिखलाना तेरा काम 
दायित्व सदा निभाना तू 
सुन री मेरी कविता !
सुन री ओ मेरी कविता !!


जयप्रकाश तिवारी