आने वाला वर्ष...., 
जीवन में लाये नया उत्कर्ष.  
यही शुभकामना है.
फैले विश्वबंधुत्व भावना, 
हो ह्रदय में हर्ष. 
यही शुभकामना है.
पूरित हो सब काम तुम्हारे, 
मिले सदा सुखधाम,
मातु पिता गुरु की सेवा, 
कर्तव्यों में नित ध्यान. 
यही शुभकामना है.
करो न दूषित संसकृति अपनी, 
करो! उसी पर गर्व ;
पूरी करो लालसा माँ की, 
हो उसे कोख पर गर्व. 
यही शुभकामना है.
 
संविधान की, मर्यादा की,
निज भाषा का भी धयान.
नहीं द्वेष आंगल भाषा से, 
रहे हिंदी की भी शान. 
यही शुभकामना है.
करते हैं वे राग - द्वेष 
और तोड़-फोड़ का काम. 
इस नए वर्ष में अब, 
उनको भी सद्बुद्धि आये, 
प्रथम यही अरमान. 
यही शुभकामना है.
रामानुजम,टैगोर और गांधी, 
शंकर, कपिल, कलाम... 
बार-बार इस देश में आयें, 
दूजा ये अरमान... 
यही शुभकामना है. 
मेरी शुभकामना है.
